banner
Dec 8, 2022
132 Views

आदमी पार्टी ने जीत का परचम लहराया

Written by
banner

Pic Credit – Social Media

Delhi MCD Election में आम आदमी पार्टी ने जीत का परचम लहराया है. AAP ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं बीजेपी 104 सीटों पर जीत के साथ दूसरे नबंर पर रही. वहीं दिल्ली नगर निगम में पिछले 15 वर्षों से BJP का बोल बाला था. कांग्रेस ने भी नौ सीटों पर जीत हासिल कर ली वहीं, तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने कब्जा जमाया है.

MCD में आप की जीत पर CM अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को बधाई दी. पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा- दिल्ली की जनता ने अपने बेटे और भाई को दिल्ली की सफाई और भ्रष्टाचार खत्म करने की जिम्मेदारी दी है. हमें केंद्र सरकार का भी सहयोग चाहिए. प्रधानमंत्री जी का भी आशीर्वाद चाहिए.

दिल्ली नगर निगम चुनाव के वोटों की गिनती की बुधवार की सुबह 8 बजे शुरू हो गई थी. आपको बता दे दिल्ली नगर निगम के 250 वार्ड के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग हुई थी. इन 250 वार्ड पर कुल 1,349 उम्मीदवार मैदान में थे, जिनकी किस्मत का फैसला बुधवार को EVM खुलने के बाद हो गया.

दिल्ली नगर निगम चुनाव के वोटों की गिनती के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां और 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. शांतिपूर्वक काउंटिंग कराने के लिए अधिकारी पूरी तरह सतर्क थे.

banner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *