banner
Feb 8, 2023
184 Views

जेपीसी गठित कर अडानी लूट कांड की जांच करवाए केंद्र सरकार : डॉ. सुशील गुप्ता*

Written by
banner
*आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने मोदी-अडानी के पुतले फूंके*
*देश को ले डूबेगी मोदी-अडानी की दोस्ती : डॉ. सुशील गुप्ता*
*जनता के हितों को दांव पर लगाकर एक उद्योगपति को बचा रही है मोदी सरकार : डॉ. सुशील गुप्ता*
*जेपीसी गठित कर अडानी लूट कांड की जांच करवाए केंद्र सरकार : डॉ. सुशील गुप्ता*
*अडानी घोटाले पर ईडी, सीबीआई और सेबी ने क्यों नहीं की कार्रवाई ? : डॉ. सुशील गुप्ता*
*गुरुग्राम, 8 फरवरी*
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने   गुरुग्राम में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अडानी के पुतले फूंके। आप कार्यकर्ताओं ने मोदी और अडानी की दोस्ती को कोसते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सोहना चौक से चलकर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी प्रभारी और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता के नेतृत्व में सदर बाजार और गुरुद्वारा रोड होते हुए जिला सचिवालय के बाहर पहुंचे और मोदी और अडानी के पुतले फूंके।
 राज्यसभा सांसद और प्रदेश प्रभारी डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवाद के नाम पर अडानी का घोटाला दबाना चाहती है। केंद्र सरकार के शीर्ष नेतृत्व से लेकर पूरी सरकार अडानी को बचा रही है।
उन्होंने कहा कि अडानी की कंपनियों को 7 हजार करोड़ रूपया पीएनबी बैंक, साढ़े 36 हजार करोड़ रूपया एलआईसी का और 21 हजार करोड़ रूपया एसबीआई का अडानी का कम्पनियों में लगा हुआ था। जनता की खून पसीने की कमाई का पैसा अडानी की कम्पनियां ले डूबी।
राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने कहा कि हिन्डेनबर्ग के खुलासे के बाद हरियाणा के कृषि मंत्री से लेकर केंद्र सरकार के मंत्री अडानी का बचाव करते नजर आए। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी, लेकिन पिछले आठ साल में एक व्यक्ति की सम्पत्ति में 230 गुना इजाफा हुआ।
उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स और सेबी जैसी कम्पनियों की नाक के नीचे देश का सबसे बड़ा घोटाला हो गया। उन्होंने कहा कि बिना सरकार की मिलीभगत से ये नहीं हो सकता। आम आदमी पार्टी सांसद में जेपीसी बना कर जांच करवाने की मांग करती है।
उन्होंने कहा कि अडानी के कंपनियों के करीब 10 लाख करोड़ के शेयर डूब चुके हैं। मोदी सरकार ने एसबीआई, एलआईसी और अन्य बैंकों में जमा जनता के खून पसीने के पैसों को अडानी की कंपनियों में लगा कर डूबो दिया। केंद्र सरकार की शह पर अडानी ने अरबों खरबों की काली कमाई की। देश की जनता मोदी-अडानी की दोस्ती के मायने समझ चुकी है।
इस मौके पर आप नेता मुकेश डागर कोच, वीरू सरपंच, डॉ. सारिका वर्मा, सतबीर यादव, माइकल सैनी, प्रवीण शर्मा,डॉ श्यामलाल, राजेश अमीन, राजबाला शर्मा, मंजीत जैलदार, सुशीला कटारिया, सुनील शर्मा, डॉ पंकज बेनीवाल, कुलदीप दहिया, सपना शर्मा, प्रियदर्शिनी सिंह, पारस जुनेजा, सुरेंद्र तंवर, हरि सिंह चौहान, पवन चौधरी, सुखबीर तंवर, महाबीर वर्मा, मनीष मक्कड़, राम अदलखा, शशिपाल यादव,सिद्धांत गुप्ता, रीना, नीलम, नरेश शर्मा और सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
happiness india news
banner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *