ए० पी० जे० अब्दुल कलाम
भारत के पूर्व राष्ट्रपति
ए० पी० जे० कलाम का आज पुण्य तिथि है यानि आज के दिन 27 जुलाई 2015 में शिलांग में उनकी मृत्यु हुई थी । उनका जन्म 15 अक्टूबर 1931 हुआ था। उनका पूरा नाम अबुल पाकिर जैनुलाअब्दीन अब्दुल कलाम था और उन्हें मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम भी जाना जाता है।
भारतीय गणतंत्र के ग्यारहवे निर्वाचित राष्ट्रपति थे वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति और ,जानेमाने वैज्ञानिक और अभियंता के रूप में विख्यात थ। उनकी शिक्षा मद्रास इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी , अन्ना यूनिवसिटी से हुई थी।
उनको कई सरे पुरुस्कार भी मिले जिनका नाम है भारत रत्न , हुवर पदक , सावरकर पुरस्कार , रामानुजन पुरस्कार इत्यादि।
