
आपको और आपके परिवार को हनुमान जयंती की हर्दिक सुभकामनाये |
हनुमान जी का नाम आते ही मन से सभी नकारात्मक विचार चले जाते है , और साथ ही सकरात्मक ऊर्जा का संचार होने लगता है ,
हनुमान जी हिन्दू धर्म में संकट मोचन के नाम से जाने जाते है जिन्हे अब पूरा विश्व व् हर धर्म के लोग श्रद्धा के साथ मानते है , बात करे रामायण की तो हनुमान जी ही श्री राम जी के लिए सबसे बड़े संकट मोचन के रूप में सिद्ध हुए और सीता माँ की खोज में श्री हनुमान जी ने ही मुख्य भूमिका निभाई ,
श्री हनुमान का नाम जपने से सभी कष्ट , दुःख जीवन से निकल जाते है और जीवन को एक नई राह मिलती है जो हमे तरक्की की ओर लेके जाती है
श्री हनुमान जी की महिमा पुरे ब्रह्माण्ड में विख्यात है , नर , मुनि , देवता सभी हुनमान जी के प्रिय है
श्री हनुमान जी के भारत वर्ष में बहुत से तीर्थ स्थान है जहां श्रदालु जाकर पूजा पाठ कर हनुमान जी के लिए अपनी भक्ति प्रकट करते है इन स्थानों में बालाजी धाम महन्दीपुर , बालाजी धाम त्रिपति जी सालासर आदि प्रमुख है ,
☆•☆ हैप्पीनेस इंडिया मीडिया न्यूज़