एक रोचक जानकारी
भादपद्र का चांद देखना हैं मना जानिए क्या है वजह happinessindia के साथ-
भगवान श्री गणेश ने चांद को श्राप DIYA.. क्योंकि गणेश भगवान के रूप की आलोचना की जा रही थी।
वह कुरूप हैं, इस बात को सुनकर अन्य सभी देवता हसने लगने और इस पर श्री गणेश ने चांद को श्राप दिया कि वह भी कुरुप हो जाए। फिर चांद ने श्राप का उपाय पूछा तो भगवान गणेश ने बताया कि तुम्हारा भादो की शुक्ल पक्ष की चौथ का देखने पर यह श्राप मनुष्य पर आ जाएगा ।
इस चौथ पर भगवान श गणेश की और चांद की पूजा की जाती हैं । इस चतुर्थी को कलंक चतुर्थी भी कहा जाता है