हैप्पीनेसन्यूज़ :बिहार में नये साल पर पटना में 18 जगहों पर नये सीएनजी की सौगात।
बिहार के पटना में वायु प्रदुषण पर रोक लगाने के लिये लगभग 18 बस स्टैंड पर इस बार सीएनजी लगायी जाएगी, ताकि नये साल में कम से कम प्रदुषण फैले।
वही गेल इंडिया लिमिटेड कम्पनी इसको पुरे शहर में फैलाने के लिए जोरशोर से काम कर रही है। वही कम्पनी के जीएम अजय कुमार सिन्हा ने कहा की जहा अभी बिहार के पटना में लगभग 45000 kg सीएनजी प्रतिदिन लगता है यही खपत बढ़कर 2022 दिसम्बर सवा लाख तक हो जाएगी। अभी फिलहाल पटना में 12 जगहों पर सीएनजी है यही बढ़कर 2022 दिसंबर तक 30 हो जाएगी।
बस स्टेशन
गेल इंडिया का लक्ष्य है ये सभी स्टेशन बस स्टेशन के पास हो और 2022 दिसंबर तक 30 हजार गाड़ियों का परिचालन हो सकता है । साल के शुरुआत में गाँधी मैदान के पास पीएनजी गैस सप्लाई की योजना है। अभी दानापुर से गाँधी मैदान तक पाइपलाइन बिछाई गई है। पाइपलाइन का हाइड्रा टेस्ट होना बाकि इसके बाद सेवाएं शुरू कर दी जाएगी।