banner
Sep 13, 2022
220 Views

बीजीपी कांग्रेस में क्यों हुई तकरार – टीशर्ट की लड़ाई निकर पर क्यों आई ?

Written by
banner

बीजीपी कांग्रेस में क्यों हुई तकरार – टीशर्ट की लड़ाई निकर पर क्यों आई ?

जी हैं , आजकल कांग्रेस और बीजीपी में तीखी लड़ाई मची है , जबसे कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुरू हुई है तबसे रोज कोई न कोई न्य मुद्दा खड़ा हो जाता है और दोनों पार्टिया एकदूसरे पर आरोप लगा रहे है

क्यों लड़ाई टीशर्ट से शुरू हुई और निकर पर चल रही है –

pic credit  – congress social media

दरसल कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने एक टीशर्ट पहनी हुई थी , बीजीपी की तरफ से उस टीशर्ट की फोटो डाल उसका प्राइज बता कर राहुल गाँधी व् कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल खड़े किये थे

जिसे लेकर कांग्रेस ने तुरंत नरेंदर मोदी व् अमित शाह के कपड़े चश्मे व् दूसरी पोशाकों की फोटो डाल बीजीपी को निशाने पर लिया

इसके बाद कांग्रेस की यात्रा में चलने वाला कंटेनर व् अन्य विवाद लगातार चल ही रहे थे की कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया से

एक निकर की फोटो डाल नफरत खत्म करने की बात कही

जिसे लेकर बीजीपी ने कड़ी आपत्ति जताई और कहा की कांग्रेस ने जानभूझकर बीजीपी व् आरएसस को टारगेट करने के लिए ये फोटो डाला है।
आपको बता दे की जिसतरह की निकर डाली गई थी वो आरएसएस की परम्परागत पोशाक रही है जिसे लेकर बीजीपी व् आरएसस ने आपत्ति जाहिर की

कांग्रेस ने जवाब देते हुए कहा की शुरआत बीजीपी ने की थी वो तो शांति से अपनी यात्रा लेकर जनता के बीच जाए रहे है और महंगाई बेरोजगारी की आवाज को उठाने का प्रयास क्र रहे है

साथ ही देश में जो डर , नफरत का माहौल बना है उसे दूर करने का काम कर रह है

आपको बता दे लोकसभा चुनाव को मद्देनजर ये सब हो रहा है कांग्रेस बीजीपी दोनों की नजर आने वाले चुनावो पर है और भविष्य में इस तरह के आरोप और भी तीखे हो सकते है और लड़ाई दिलचस्प बनते चलेगी

देश के ताजा हालत को जानने के लिए लगातार हैप्पीनेस इंडिया को देखते रहे – जय हिन्द

Article Categories:
Uncategorized
banner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *