banner
Jul 15, 2020
657 Views

CBSE 10th Results 2020: वेबसाइट से लेकर SMS तक, यहां जानें सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट देखने का हर तरीका

Written by
banner

CBSE 10th Results 2020: वेबसाइट से लेकर SMS तक, यहां जानें सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट देखने का हर तरीका

सीबीएसई 10वीं का पर‍िणाम क‍िन वेबसाइट्स पर चेक क‍िया जा सकता है और एसएमएस के जर‍िये अपने मोबाइल पर कैसे अपना र‍िजल्‍ट देख सकते हैं, यहां जान‍िये.

CBSE 10th Results 2020: सेंट्रल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (CBSE) जल्‍द ही कक्षा 10वीं के पर‍िणाम घोष‍ित करने वाला है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे जारी करेगा. हर बार ही तरह इस बार भी दसवीं की परीक्षा में देशभर के लाखों स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था. ये छात्र-छात्राएं बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा गूगल, रिजल्ट वेबसाइट्स और सरकारी मोबाइल ऐप आदि पर भी रिजल्ट देख सकते हैं. ज‍िन वेबसाइट्स पर छात्र अपना र‍िजल्‍ट देख सकते हैं, उसकी जानकारी यहां नीचे दी गई है.

इन वेबसाइट्स पर देखें परिणाम
cbseresults.nic.in
examresults.in
indiaresults.com
results.gov.in

वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का तरीका
1. सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिरक वेबसाइट पर जाएं.
2. दसवीं या बारहवीं रिजल्ट के ​विकल्प पर क्लिक करें.
3. दी गई जगह पर अपना विवरण भरें.
4. सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
5. रिजल्ट को सेव कर लें और प्रिंट ले लें.

banner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *