banner
Jan 20, 2022
542 Views

महिला के पेट मे छोड़ी रुई , डॉक्टरों पर मामला दर्ज।

Written by
banner

गुडगाँव : लापरवाही के चलते पेट मे छोड़ी रुई (कॉटन) , डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज।

गुडगाँव , सेक्टर 12 के शिव अस्पताल के दो डॉक्टरों की लापरवाही के खिलाफ मामला दर्ज किया गया , उन पर आरोप था की ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने महिला के पेट के अंदर रुई (कॉटन) छोड़ दी जिसकी वजह से महिला की स्थिति बिगड़ती ही गयी।

operation , cotton left in stomach

डी।एल ऍफ़ के,फेज़ 1 ,सिकंदरपुर के रहने वाले निवासी दिवस राय नै आरोप लगाया एक सर्जरी के दौरान उसकी पत्नी के पेट का एक बहुत बड़ा हिस्सा, बिना उसकी मंजूरी के काटा गया क्यूंकि सक्रमण फेल गया था। उसके बाद से उसकी पत्नी को पेट दर्द और निचले हिस्से मे लाली की समस्या रहने लगी। उनकी पत्नी की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती ही चली गई।

इन सब के चलते दिवस राय ने उस अस्पताल के डॉक्टरों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा दी जिसके अनुसार दो डॉक्टरों – पूनम यादव और अनुराग यादव जो शिव अस्पताल के डायरेक्टर भी है , उन पर मामला दर्ज किया गया । सेक्टर 14 के एस एच औ ने बताया की ” ऐसे मामलो में जिले के मुख्य चिकत्सा अधिकारी के निर्देश पर जाँच की जाती है पुलिस मामले की जाँच के लिए एक टीम की मदद लेगी “। डॉक्टरों को सेक्शन 417 , सेक्शन 336 , सेक्शन 337 के तहत मामला दर्ज किया गया।

प्रमोद पाठक, अस्पताल के मैनेजर का कहना यह था की उन्हें यह देखना पड़ेगा की दूसरी बार सर्जरी किसने की थी क्यूंकि अटेंडेंट की सहमति से ही सर्जरी की गयी थी। उनका कहना यह है की महिला के आंतो मे कोई दिक्कत थी जिससे इलाज की सख्त जरूरत थी। और डिलीवरी के दौरान वह पहली बार यहां आई थी जिसमे उन्हें और उनकी बच्ची दोनों को सलामती के साथ छुट्टी दे दी गई थी।

दोनों डॉक्टरों के खिलाफ इस से पहले भी कई धाराएं लग चुकी है । जिसमें 336 जो की( मानव जीवन को खतरे मे डालने के लिए) , 337 (लापरवाही से गंभीर चोट पहुंचना ) , 417 ( धोखाधड़ी ) ,506 (आपराधिक धमकी )भी आती है।

Article Tags:
· · ·
banner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *