गुजरात चुनाव का परिणाम आज (आठ दिसंबर) घोषित हो जाएगा. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है. इससे यह भी साफ हो जाएगा कि गुजरात में 27 साल से कायम भाजपा का राज आगे जारी रहेगा या सत्ता के लिए विपक्ष का लंबा इंतजार खत्म होगा. आपको बता दे की तमाम एग्जिट पोल ले नतीजे कहते हैं की पिछले 27 सालो की तरह एक बार फिर गुजरात मे BJP नया रिकॉर्ड बनेगा. यही नहीं पिछले कई चुनावों से ज्यादा सीटें मिलने का भी अनुमान है.
गुजरात की 182 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में भाजपा जहां बहुमत से कहीं आगे निकल गई है वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का बुरा हाल है. 2017 के मुकाबले इस बार दोनों ही चरणों में कम मतदान हुआ. पहले चरण में 60.20 लोगों ने वोट डाला था, जबकि पांच दिसंबर को हुए दूसरे चरण में 64.39 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. आइए अब मतगणना से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स जानते हैं. रुझानों में भाजपा 152 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस और AAP का बुरा हाल है. कांग्रेस को 18 सीटों पर बढ़त मिली है तो AAP को सात सीटों पर बढ़त मिली है. वहीं अन्य पांच सीटों पर आगे चल रही है.