banner
Dec 21, 2021
295 Views

गुरुग्राम में स्वस्थ शिक्षा सुविधाओं का बुरा हाल , जनता हो रही परेशान

Written by
banner
हरियाणा कांग्रेस सेवादल के सह अध्य्क्ष श्री इन्दर सिंह सैनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर हरियाणा सरकार के कामकाज व् प्रशाशन की नाकमियो को उठाया , 
     श्री सैनी ने कहा की हरियाणा सरकार हर मोर्चे पर फेल है , गुरुग्राम शहर साइबर सिटी के नाम से जाना जाता है , और साइबर सिटी का मतलब है आधुनिकता से भरा शहर , जहां हर चीज़ व् जनता के लिए सुविधाएं अत्याधुनिक हो ,
       बात करे गुरुग्राम में सरकारी स्वस्थ व् शिक्षा सुविधा की तो व् अत्यधिक कमजोर है ,
         शहर में अस्पताल के नाम पर केवल एक ही अस्पताल अभी कार्यरत है जहां की बहुत सी सुविधाएं काम नहीं करती है , और जनता लगातार परेशान होकर बिना इलाज के परेशान होती है
         वहीं डिस्पेंसरियों की बात करे तो अधिकांश डिस्पेंसरियों का हल जर्जर है और डॉक्टर किसी किसी ही डिस्पेंसरी में आते है वो भी सप्ताह में एक या दो दिन , ऐसे में जनता की जान भगवान भरोसे है ,
       ऐसे में गुरुग्राम शहर में जल्द से जल्द पांच आधुनिक अस्पताल बनाने की हमारी मांग को सरकार को जल्द से जल्द मानना पड़ेगा , और जो सरकारी गेस्ट हॉउस है उसको भी सरकारी अस्पताल में बदलना पड़ेगा ,
         साथ ही कोरोना के बाद जिस प्रकार बच्चो की शिक्षा पर असर पड़ा है उसको भी नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है , छोटी क्लास में बच्चो के एडमिशन के लिए टीसी माँगा जाता है और भी बहुत सी दस्तावेजों की मांग की जाती है , जबकि शिक्षा का अधिकार हमारा संविधान हमे देता है
   इन सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस सेवादल प्रदर्शन करने जा रहा है जिसमे गुरुग्राम की जनता हमारे साथ है और हमारी मांगों के पूरा होने तक हम डटकर लड़ाई लड़ेंगे
banner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *