banner
Aug 25, 2020
511 Views

हनुमान चालीसा के पाठ की सही विधि

Written by
banner

Hanuman Chalisa: हनुमान जी का प्रिय दिन मंगलवार माना जाता है. मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से विशेष लाभ मिलता है. मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं.

हनुमान चालीसा के पाठ की सही विधि
हनुमान चालीसा का पाठ बहुत जल्दी परिणाम देता है. इसलिए हनुमान चालीसा का पाठ विधि विधान से ही करना चाहिए. विधि पूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ न करने से पूर्ण लाभ प्राप्त नहीं होता है. मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने का सही तरीका जानना बहुत जरुरी है. मंगलवार के दिन सुबह उठकर हनुमान चालीसा का पाठ हनुमान जी के चित्र या प्रतिमा के सामने करना ही करना चाहिए. मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा एक से तीन बार करना शुभ माना जाता है. पाठ करने से पहले सामने जल भर कर रखें और चालीसा पूरा होने पर उस जल को प्रसाद की तरह ग्रहण करना चाहिए.

इन बातों का ध्यान रखें
हनुमान चालीसा का पाठ बोल बोलकर ही करना चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है और तनाव से मुक्ति मिलती है. हनुमान चालीसा का पाठ व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. हनुमान जी की पूजा आरंभ करने से पूर्ण गणेश जी का ध्यान लगाना चाहिए और कुल देवी या कुलदेवता का भी स्मरण करना चाहिए.

हनुमान जी का प्रसाद
हनुमान चालीसा के बाद प्रसाद अवश्य चढ़ाएं. प्रसाद में गुड, चना और बेसन की मीठी बूंदी चढ़ाना चाहिए. इसमें तुलसी के पत्तों को भी शामिल करना चाहिए.

banner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *