banner
Jul 22, 2021
376 Views

किसान आंदोलन

Written by
banner

आज से किसानो का जंतर मंतर पर आंदोलन शुरू, तीनो कानून को हटाने की है किसानो की मांग ,क्या होगा सरकार का फैसला।

किसानो ने आज से जंतर मंतर पर प्रदर्शन शुरू कर दिया । उनका कहना की जब तक तीन कृषि कानून वापस नहीं लिया जायेगा तब तक वो आंदोलन करते रहेंगे
किसानो ने कहा वह हर रोज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक करते रहेंगे आंदोलन , जब तक उनकी मांगे पुरे नहीं होगी ,तब तक करते रहगे आंदोलन। सिंधु बॉर्डर से लगभग 200 लोग , पांच बस से जंतर मंतर पहुंचे। उनकी बसों के साथ पुलिस की भी गाड़िया चल रही है
क्युकी किसान के साथ कोई घटना नही हो साथ ही किसान ट्रेन से भी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आ रहे है ।
26 जनवरी के दिन लाल किला पर जो हुआ वैसा दोबारा ना हो अप्रिय घटना को रोकने के लिए , माहौल को देखते हुए इस बार पुलिस ने जंतर मंतर पर सीआरपीएफ जवान तैनात किये गए है। आज किसानो का जंतर मंतर पर पहला दिन है वहाँ जो भी लोग किसान आंदोलन मैं होंगे उनके पास आईकार्ड किसानो की होगी। इसी विषय पर संसद में पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर पलटवार करती रही है।

क्योंकि भाजपा का कहना है की जो सरकार ने नए नियम निकाले है वो किसानो के हक में है और किसानो के लिए क्रांतिकारी नीति है

banner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *