banner
Aug 11, 2021
524 Views

क्या खास है हरियाली तीज में। जानिए हरियाली तीज के बारे में। कैसे पूरी करें अपनी मन्नत

Written by
banner

हरियाली तीज

 

आज बुधवार ११ अगस्त २०२१ हिन्दू धर्म और पंचांग की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि मान्यता है की इसी दिवस यानि श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया को माता पार्वती ने कठिन तपस्या करके भगवान शिव को प्राप्त किया था।
इसी मान्यता के अनुरूप इस दिन को हरियाली तीज के रूप में मनाने की परम्परा स्थापित हुई है।
हालांकि इस पावन दिन को भारत के अलग अलग कोने में श्रद्धालु अलग अलग तरीके से मनाते है। लेकिन मुख्य रूप हरियाली तीज सुहागन महिलाये या कहीं -कहीं कुंवारी लड़किओं द्वारा भी मनाया जाता है।
सुहागन महिलाओं के लिए यह दिन काफी महत्वपूर्ण है ,वे अपनी पति की लम्बी आयु के लिए इस दिन निर्जला व्रत रखती है वैसे कुछ व्रती इसे फल खा के भी करते है ,वहीं कुंवारी लड़कियाँ अच्छे वर की प्राप्ति हेतु इस दिन व्रत रखती है
इस दिन महिलाएँ सज -धज कर विशेष रूप से शिव जी की पूजा अर्चना करती है और मेहंदी लगाने का रिवाज भी सजने सवारने से जुड़ा होता है ।
आज के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त हिन्दू पंचांग के अनुसार ११ अगस्त २०२१ को सांय काल ५ बजे तक रहेगा ]

banner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *