banner
Nov 21, 2022
182 Views

मरने के बाद पासपोर्ट ,आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड  जैसे दस्तावेजों का क्या करें परिजन..???

Written by
banner

मरने के बाद पासपोर्ट ,आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड  जैसे दस्तावेजों का क्या करें परिजन..???

जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तब आधार कार्ड पैन कार्ड पासपोर्ट जैसे दस्तावेजों का परिजन क्या करें, सरकारी नियम क्या कहती है, आइए आज हम इस विषय पर बात करेंगे और आपको बताएंगे इसका हम क्या कर सकते हैं.

सबसे पहले बात करते हैं आधार कार्ड का, आधार कार्ड
सबसे जरूरी दस्तावेज होते हैं, परिजन को आधार कार्ड रद्द करवा देना चाहिए uidai के वेबसाइट पर जाकर के आप इसे लॉक करवा सकते हैं.
अब बात करते हैं पैन कार्ड का पैन कार्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ना जाकर किसी नजदीकी इनकम टेक्स ऑफिस में जा कर के वहां इसे रद्द करवा सकते हैं

अब बात करते हैं वोटर आईडी कार्ड की जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उनके परिजन को नजदीकी चुनाव ऑफिस जाकर के फॉर्म 7 भर कर के आप उसे रद्द करवा सकते हैं.

अब बात करते हैं पासपोर्ट की, देखिए पासपोर्ट में लिमिट होता है एक तय सीमा दी गई होती है पासपोर्ट उसके बाद खुद ही रद्द हो जाता है तो इसके लिए आपको कुछ और करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

 

banner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *