banner
Feb 6, 2023
287 Views

दा पावर ऑफ ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन ने देश के 6 राज्यो में लहराया परचम

Written by
banner
संस्था ने देश के 6 राज्यो में लहराया परचम : नरेन्द्र ‘बॉबी’
गत रविवार दा पावर ऑफ ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने संस्था के चेयरमैन माननीय राजेश नेहरा जी की अध्यक्षता में होटल चौपाल में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा राज्य के साथ साथ उत्तराखंड, यूपी, बिहार, झारखंड व राजस्थान से आये संस्था में कार्यरत अधिकारियों ने शिरकत की। दूर दराज से आये सभी मेहमानों को संस्था में उत्तर भारत में अध्यक्ष के पद का दायित्व निभा रहे श्री अनिल चावला जी ने अपने संबोधन में कहा कि ये मात्र एक संस्था ही नही बल्कि हम सबका एक परिवार है, इसलिए हम सबका फर्ज बनता है कि इसे एकसूत्र में बांधकर आगे कैसे बढ़ाया जाए इस पर हम सबको गहन विचार करना होगा। हमने पिछले 5 सालों में जो कार्य किये ये उन्ही की बदौलत है जो आप आज छुट्टी के दिन भी अपने परिवार को छोड़कर यहाँ बैठे हैं, इसका सीधा सा मतलब है कि हमारी दिशा तो सही है, ये सीधा दिखाई देने वाला रास्ता कितनी कठिनाई से तैयार किया गया है ये आप सभी के समक्ष है। अब आपको इस रास्ते का रखरखाव भी करना है और सही दिशा में बढ़ना भी है।
बैठक की शोभा बढ़ाने आये आयुर्वेद में स्वर्ण पदक विजेता डॉ परमेश्वर अरोड़ा जी, केन्विंन फाउंडेशन के अध्यक्ष व प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री डी पी गोयल जी के साथ गंगा रियल्टी के मालिक भी मौजूद रहे। इन सभी ने संस्था के कार्यो की प्रशंसा करते हुए भविष्य में हर प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया।
बैठक को सफल बनाने में दा पावर ऑफ ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन की समस्त कार्यकारिणी का भरपूर सहयोग रहा।
दा पावर ऑफ ह्यूमन राइट्स फाउंडेशन
banner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *