banner
Aug 9, 2020
467 Views

राजस्थान में 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले BJP के 6 विधायक शनिवार को गुजरात (Gujarat) के पोरबंदर पहुंचे.

Written by
banner

राजस्थान में 14 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र से पहले BJP के 6 विधायक शनिवार को गुजरात (Gujarat) के पोरबंदर पहुंचे. चार्टर्ड उड़ान से पोरबंदर पहुंचे एक विधायक ने कहा कि राजस्थान से BJP के और विधायक गुजरात पहुंचेंगे.

बीजेपी विधायक निर्मल कुमावत ने आरोप लगाया कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार (Ashok Gehlot Government) विपक्षी विधायकों को डरा धमका रही है. उन्होंने कहा कि विधायक मानसिक शांति के लिए सोमनाथ में दर्शन करने आए हैं.

कुमावत ने कहा, “कांग्रेस में गुटबाजी होने के चलते पिछले एक महीने में राजस्थान में राजनीतिक उठापटक चल रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बहुमत हासिल नहीं है. वह विशेष अभियान समूह (एसओजी) और विभागीय छापेमारी करवा कर भाजपा विधायकों पर दबाव बना रहे हैं और डरा धमका रहे हैं.”उन्होंने कहा, “यह देखते हुए हमने मानसिक शांति के लिए सोमनाथ के दर्शन करने का निर्णय लिया. हम यहां खुद को कांग्रेस की सरकार से बचाने आए हैं.”उन्होंने कहा कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर कुछ और विधायक गुजरात आएंगे. एक अन्य विधायक ने कहा कि गुजरात में उनका दो दिन तक रुकने का इरादा है.

banner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *