banner
Sep 6, 2020
585 Views

रविवार का दिन सूर्य को समर्पित है. इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से सूर्य अपनी अशुभता को कम कर देते हैं.

Written by
banner

सूर्य इस समय मीन राशि में गोचर कर रहे हैं. सूर्य की गति इस समय धीमी रहती है. सूर्य की गति जब धीमी होती है तो इस समय को खरमास का कहा जाता है. इस समय खरमास का समय चल रहा है. 14 अप्रैल को सूर्य मेष राशि में आ जाएंगे. तब खरमास का समय समाप्त हो जाएगा. खरमास में कोई भी शुभ कार्य वर्जित माना गया है. सूर्य जब जन्म कुंडली में कमजोर होते हैं व्यक्ति को कई तरह की परेशानियां देते हैं.

रविवार का दिन सूर्य को समर्पित है. इस दिन सूर्य देव की पूजा करने से सूर्य अपनी अशुभता को कम कर देते हैं. 5 अप्रैल को रविवार के दिन रवि प्रदोष व्रत भी है. इस दिन सूर्य भगवान की विशेष पूजा करने से सूर्य से संबंधित दिक्कत को दूर करने में मदद मिलती है.
सूर्य को ऐसे बनाएं बलवान

सूर्य को बलवान बनाने के लिए रविवार का दिन सबसे उत्तम है. इस दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद सूर्य देव को जल चढ़ाएं. खसखस,केसर और लाल रंग के फूल जल में मिलाकर स्नान करने से भी सूर्य मजबूत होते हैं.

सूर्य मंत्र का जाप करें

ऊं घूणि: सूर्य आदित्य:

दान करें

तांबा, गुड़, गेहूं, मसूर की दाल का दान करने से सूर्य की अशुभता कम होती है.

इन बातों का ध्यान रखें

रविवार के दिन तेल, नमक का सेवन नहीं करना चाहिए. समय से भोजन करें.

banner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *