banner
Jul 13, 2020
761 Views

सावन के महीने में शिव पूजा से मिलता है लाभ , भगवान शिव का प्रिय है सोमवार

Written by
banner

विषय – सावन के महीने में शिव पूजा से मिलता है लाभ , भगवान शिव का प्रिय है सोमवार

नॉट :-
आज दूसरा सोमवार यानि शिव भक्ति का दिन. मान्यता है कि शिव को सोमवार का दिन सबसे ज्यादा प्रिय होता है,
इसलिए इस दिन शिव की भक्ति और उनका जलाभिषेक करने पर शिव की अपार कृपा मिलती है.
यह मान्यता है कि शिव, सावन के पूरे महीने अपनी ससुराल कनखल में ही निवास कर यहीं से सृष्टि का संचालन और लोगों का कल्याण करते हैं.

हरिद्वार के शिव मंदिरों में भोले का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगता था, मगर इस वर्ष कोरोना के चलते श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है. शिव की ससुराल कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगती थीं, लेकिन इस वर्ष मंदिर प्रबंधक और पुलिस प्रशासन ने कोरोना को देखते हुए कड़े प्रबंध किए हैं.
श्रद्धालु गर्भ गृह में भगवान शिव का जलाभिषेक ना करके बाहर से ही भगवान शिव को जल अर्पित कर रहे हैं.

भोलेनाथ की ससुराल है कनखल

दक्ष प्रजापति मंदिर के महंत विसवेश्वर पुरी का कहना है कि सावन भगवान शिव का अति प्रिय महीना होता है और कनखल दक्ष प्रजापति, महादेव की ससुराल है और दुनिया में सबसे पहला भगवान शिव का मंदिर है. भगवान शिव ने राजा दक्ष को वचन दिया था कि सावन के एक महीने वह यहीं पर प्रवास करेंगे,
इसलिए भगवान शिव सावन के एक महीने दक्ष प्रजापति में ही वास करते हैं. इनका कहना है कि भगवान शिव अपने ससुराल में एक महीने के लिए विराजमान हो गए हैं और भक्तों की दक्ष प्रजापति मंदिर में सभी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं.

banner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *