banner
Jan 12, 2022
243 Views

यूपी में क्या जाएगी बीजेपी सरकार ?

Written by
banner

यूपी में क्या जाएगी बीजेपी सरकार ?

 

आगामी पांच राज्यों के चुनाव में सरगर्मिया तेज़ी से बढ़ती जा रही है , जिसका सीधा असर नेताओ के आवागमन से देखा जा सकता है ,

पिछले कुछ समय में लगातार यूपी में बीजेपी को मुश्किलों का सामना करना पड रहा है , लगातार उसके सहयोगी व् पार्टी नेता बीजेपी का दामन छोड़ने लगे है,

बात करे सबसे पहले ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी का साथ छोड़ा था , जिसके बाद से अन्य नेताओ की बीजेपी छोड़ने की कवायद लगाई जा रही थी ,

 

उसी कड़ी में अब कैबिनट मिनिस्टर रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी छोड़ सपा का दमन पकड़ लाया है , साथ में उनके और बीजेपी के चार विधायकों ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है,

बीजीपी से बागी हुए नेताओ का कहना  की अभी दर्जनों पार्टी नेता और विधायक बीजेपी छोड़ेंगे,

ऐसा देखने में आया था की इससे पहले भी उत्तराखंड व् गोवा में भी बीजीपी को कई नेताओ ने छोड़ दूसरी पार्टियों दामन पकड़ लिया था,

और अब वही हाल यूपी में भी देखने को मोल रहा है –

जिस प्रकार ये चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे वैसे चुनाव ज्यादा रोचक व् दिलचस्प होता जा रहा है,

लगातार अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी मजबूत होती दिखाई पड रही है जिस प्रकार उन्होंने जातिगत समीकरण को साधा है वो प्रभावी होता दिखाई पड रहा है ,

बात करे तो जाट वोट को साधने के लिए उन्होंने जयंत चौधरी के साथ गठबंधन किया , उसके बाद ओबीसी नेता ओपी राजभर को अपने पाले में कर लिया है और अब जिस प्रकार ओबीसी के बड़े नेता स्वामी प्रसाद मौर्य अपने साथियो के साथ अखिलेश के साथ चले गए है,

 

चुनाव से जुडी जानकारियों को जानने के लिए आप हैप्पीनेस इंडिया के साथ बने रहे .

banner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *