banner
Dec 29, 2021
245 Views

Bihar weather : मौसम विभाग के अनुसार आज और कल तेज बारिश और कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

Written by
banner

Bihar weather : मौसम विभाग के अनुसार आज और कल तेज बारिश और कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।

बिहार में पिछले 24 घंटो बूंदाबूंदी होने के कारण कई जिलों में कड़क ठंड का अलर्ट जारी किया गया है क्युकी जब कल बारिश हुई तो इसके कारण मौसम तापमान लगभग 2 से 3 डिग्री निचे गिर गया इसी कारण मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है|

 

वही बारिश के कारण तापमान में गिरावट हुई तो दूसरी और धुप नहीं निकलने के कारण ठढ़ी हवाएं भी चलने लगी।

 

18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
जिन जिलों में भारी तेज बारिश और ठंड का अलर्ट जारी हुआ है उनका नाम गोपालगंज ,सिवान ,सारण , गया ,पूर्वी चम्पारण ,बक्सर ,जहानाबाद ,लखीसराय , बेगूसराय ,पश्चिमी चम्पारण ,भोजपुर, पटना, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, गया, शेखपुरा, नवादा,भभुआ, नालंदा इन सभी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है इसके लिए प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया है।

banner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *