banner
Jan 27, 2022
337 Views

महाराष्ट्र : एक्सिडेंट में भविष्य में बनने वाले डॉक्टर ने जान गंवाई , सात MBBS छात्रों की हुई मौत, कोई कारोबारी का बेटा,तो कोई विधायक का।

Written by
banner

महाराष्ट्र : एक्सिडेंट में भविष्य में बनने वाले डॉक्टर ने जान गंवाई , सात MBBS छात्रों की हुई मौत, कोई कारोबारी का बेटा,तो कोई विधायक का बेटा|

महाराष्ट्र के वर्धा जिले में मंगलवार को बहुत भारी हादसा हो गया था इस हादसे ने मेडिकल छात्र के रूप में सात भविष्य में आने वाले डॉक्टर को छीन लिया। जिसमे कोई यूपी,कोई बिहार कोई ओडिसा के शामिल है ये सभी छात्र पढाई करने महाराष्ट्र रहते थे।

महाराष्ट्र के वर्धा जिले में 25 जनवरी को ये छात्र करीब आधी रात को सावंगी मेघे स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज कार से जा रहे थे। इसी दौरान कार ड्राइवर का ड्राविंग पर नियंत्रण नहीं हो पाया और कार जाकर सेलसूरा शिवारा नदी में जाकर गिर गई जिसके कारण भविष्य में बनने वाले डॉक्टर ने जान गंवाई।

हादसा इतना भारी था कि सभी छात्र की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इनमे अविष्कार विजय रहांदाले मूल रूप से महाराष्ट्र के बाकि सभी छह छात्र यूपी ,बिहार ओडिसा के है। जिन छात्रों की मौत हुई है उनका नाम नीरज फौजदार चौहान गोरखपुर यूपी, नितेश शिवेंद्र सिंह बेलापुर ओडिशा, विवेक राजीव नंदन गया बिहार, प्रत्युष हरेंद्र सिंह गोरखपुर यूपी, शुभम रायकुमार जायसवाल अलीनगर मुग़ल सराय यूपी ,पवन धर्मेंद्र कुमार गया बिहार के शामिल थे ।

गोरखपुर के प्रत्युष हरेंद्र सिंह और अलीनगर के शुभम रायकुमार जायसवाल 2017 के पार्ट-2 के फाइनल ईयर के छात्र थे गोरखपुरके नीरज और बिहार के विवेक राजीव नंदन 2018 के पार्ट-1 के छात्र थे महाराष्ट्र के अविष्कार विजय रहांदाले और बिहार के पवन 2020 के फर्स्ट ईयर के के छात्र थे और ओडिशा के नितेश शिवेंद्र सिंह इंटरशिप कर रहे थे। इनमे से छह कॉलेज के हॉस्टल में रह रहे थे और नितेश शिवेंद्र सिंह किराये पर रहते थे।

Article Tags:
·
banner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *