banner
Sep 16, 2021
443 Views

#biharnewsपूर्वांचल अपडेट से जुड़ी खास खबर।

Written by
banner

पूर्वांचल अपडेट
जानिए आज की पूर्वांचल से जुड़ी खास खबरे।
बिहार में जल्द ही लोगो के लिए खुशखबरी उधोग मंत्री सैयद शहवाह ने यह कहा की कई लोग कोरोना काल में अपने घर आ गए कितने लोगो की नौकरी चली गई इसलिए अब जल्द ही टैक्सटाइल कारखाने खुलेंगे ताकि लोगो को दूसरे देश न जाना पड़े और इसके लिए जमींन भी अधिग्रहण कर लिए गए है काम चल रहा है जल्द पूरा हो जायेएगा और साथ ही दूसरे राज्यों के लोगो लिए भी नौकरी मिलेंगी ।

सिवान,भगवानपुर हाट के चकमुदा गांव में बिजली के चपेट में एक बच्ची आ गई जिसको बचने के लिए पिता और पुत्र गये दोनों की मौत हो गई। बारिश के कारण सर्विस तार ये हादसा हुआ। वही लाश देखकर पति और बेटा का बार बार बेहोश हो रही थी वही बिजली कम्पनी का कहना की की सर्विस वायर टूटने के वजह से हुआ कोई मुआवजा नहीं देगी वहांपर पुरे गांववाले और वह मुखिया भुनेश्वर प्रसाद भी इस घटना के बाद देखने गये।
हड़ताल पर गए सभी सफाई कर्मचारी आज से लौटेंगे काम पर इसकी सुचना मजदुर यूनियन जिलाध्यक्ष के अध्यक्ष अमित कुमार गोंड ने दी पिछले 7 सितंबर से सफाई कर्मी हड़ताल पर थे ।

हाजीपुर में सेल्सस्टाफ को पैसे के लिए तीन अपराधियों ने गोली मार घटना कल शाम साढ़े सात का है कनेक्शन करके वह पैसे लेकर घर आ रहा था इतने में अपराधियों ने पहले उसके गाड़ी को ओवरटेक किया फिर चाबी निकालने की कोशिश की विरोध करने पर गोली मार कार पैसे ले गये।

मुजप्फरपुर में 45 लाख रूपये फर्जीवाड़ा के शिकार एक प्रोफेसर हुए जब बैंक जाकर कर्मचारियों पूछा की पैसे अकाउंट कब आएंगे तो वहां के सर्किल हेड ने कहा की पैसे की ज्यादा जरुरी है तो लोन ले लीजिये ।

आरा के बिहिया गांव में इंजेक्शन देने से बच्चे की मौत से गांव में हड़कंप मच गया जिससे गुस्सा होकर लोगो ने डॉक्टर दवा दुकानदार पर केस दर्ज कर दिया लोगो का कहना की इंजेक्शन से किसी बच्चे मौत कैसे हो सकती है डॉक्टर झोलाछाप और दवा दुकानदार नकली दवाई बेच रहा है कारण मौत हुई प्रशासन का पता जैसे ही चला वह घटनास्थल पर पहुंची देर रात कैम्प करती पुलिस ।

कानपूर में कॉन्टेबल पद पर तैनात प्रियंका का वीडियो सोशल मिडिया वायरल हुआ जिसके कारण उनको इस्तीफ देना पर गया 31
अगस्त को उन्होंने इस्तीफ दिया उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया और बाद में उन्हें प्रशिक्षण लेने में खर्च पैसे की वापसी के लिए नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद उन्होंने 1.52 लाख रुपये जमा करा दिए हैं और वर्दी के साथ किट सौंप दी है। इस घटना के बाद लगतार उनके फॉलोवर बढ़ते जा रहे है पहले जब उन्होंने वीडियो डाला था तो 1500 सौ थे अब बढ़कर 50000 हो चुके है।

यूपी के टूंडला में रेलवे स्टेशन के पास अचानक आग लग जिसके चपेट में पास में 150 मीटर के दुरी स्थित रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर के भण्डारण और सिग्नल विभाग में आग लग गई भारी मात्रा केबल रूम राखी केबल जलकर राख हो गई आग बहुत भयानक थी मिनटों सबकुछ जल गया ।

नोएडा में पेट्स रखने वाले लोगो के लिए जरुरी खबरे पेट्स रखने से पहले प्ले स्टोर पर एक एप है जिसमे पहले आपने पेट्स के बारे करना रजिटेशन करना पड़ेगा फिलहाल अभी यह एप पूरी तरह काम नहीं कर रहा है लेकिन जल्द ही करने लगेगा 1000 रपये इसका रजिटेशन के लिए लगेगा हर साल रिवेन्यू करना होगा मालिकों को ।
झारखण्ड में कार बस के टक्कर में हो गई जिसके वजह से कार में आग लग गई जिसमे सवार पांच लोग जलकर रख हो गये कार से निकलने का मौका ही नहीं मिला उनका वह लोग रांची के बोकारो रामगढ़ के राजरप्प मंदिर जा रहे थे।

Article Categories:
खबर
banner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *