विषय – केंडल जलाकर राहुल गाँधी के खिलाफ कार्रवाई का गुरुग्राम कांग्रेस सेवादल ने किया विरोध
नॉट –
भारी बारिश व् खराब मौसम के बावजूद गुरुग्राम सेवादल ने गुरुग्राम वार्ड 16 में लोकतंत्र बचाओ कार्यक्रम का आयोजन किया व् केंडल मार्च कर रोष प्रकट किया |
कांग्रेस सेवादल ने हरियाणा भर में केंडल मार्च का आयोजन किया व् रोष प्रदर्शन किया , इस दौरान गुरुग्राम सेवादल ने दयानन्द कॉलोनी वार्ड १६ में कार्यक्रम का आयोजन किया ,
जंहा सेवादल के कार्यकर्ताओ के साथ आमजन भी शामिल हुए , खास तौर पर महिला शक्ति ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया , कार्यक्रम का आयोजन रेखा सैनी की अध्यक्ष्ता में किया गया , व् मुख्य रूप से कार्यक्रम में सेवादल प्रदेश सह अध्य्क्ष इन्दर सिंह सैनी मौजूद रहे , साथ में श्यामपाल यादव , बबलू प्रजापति , संजय भारद्वाज , महेश कुमार व् सेंकडो साथी मौजूद रहे |

सभी ने केंडल जलाकर लोकतंत्र बचाओ देश बचाओ के नारे लगाए , श्री इन्दर सिंह सैनी ने कहा की आज जिस तरह बीजीपी व् मोदी जी तानाशाही कर रहे है और विपक्ष को परेशान करने के लिए सीबीआई और अन्य संस्थाओ का गलत इस्तेमाल कर रहे है वह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है , आज जिस तरह राहुल गांधी जी पुरे देश की आवाज बन जनता का दुःख दर्द बांटने का प्रयास कर रहे है वह मोदी जी को सहन नहीं हो रहा है , आज जिस तरह राहुल जी की संसद सदस्य्ता रद्द कर उनसे उनका घर भी छीना जा रहा है यह बताता है की बीजीपी राहुल जी से कितना डरी हुई है , मगर आज जनता का प्यार राहुल जी के लिए बढ़ता जा रहा है आज सारा देश राहुल जी को अपने घर पर आमंत्रित कर रहा है यह दिखता है की राहुल जी आज जन जन की आवाज बन चुके है , और आने वाले समय में देश राहुल जी व् कांग्रेस के साथ है

happinessindia.org
happinessindia1@gmail.com