दिल्ली-एनसीआर में मानसून सक्रिय होकर भी रूठा-रूठ सा नजर आ रहा है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) की ओर से पूरी सप्ताह मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी की गई थी,
लेकिन ऐसा हुआ नहीं। दिल्ली-एनसीआर में बारिश तो हो रही है, लेकिन लोग अब भी झमाझम बारिश के इंतजार में हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश के आसार नहीं है, लेकिन हल्की-फुल्की बारिश जरूर होगी। वहीं, मौसम विभाग ने शनिवार के लिए ताजा भविष्यवाणी की है कि अगले कुछ घंटों में दिल्ली से सटे कई इलाकों में बारिश होगा।
वहीं, इससे पहले शुक्रवार को राजधानी में दिनभर बादल छाए रहे और कुछ स्थानों पर रुक-रुककर हल्की बारिश होती रही। इस कारण गर्मी के तेवर ढीले रहे। न ज्यादा उमस थी और न धूप में चुभन। शनिवार को भी ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है।
अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 34.8 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 67 से 91 फीसद रहा।