अमृत उद्यान
अगर आप दिल्ली के रहने वाले हैं और आपका भी मन कही घूमने का कर रहा हैं तो चलिए आपको एक बेस्ट प्लेस के बारें में बताती हैं, मुगल गार्डन नाम तो सुना ही होगा और शायद आपको ये भी पता हो भारत सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया. इसके अलावा अमृत उद्यान के गेट खोलने की तारीखों का भी एलान कर दिया गया है.
12 फरवरी, 2023 से अमृत उद्यान आम लोगों के लिए खुल गया हैं. ऐसे में 12 फरवरी से आम लोग अमृत उद्यान की खूबसूरती का आनंद उठा सकेंगे. तो भाई फिर इन्तज़ार किस बात हैं आप भी जाइये और वाह के लुफ्त उठाइए. अमृत उद्यान में कुछ ही दिनों के लिए आम लोग घूम सकेंगे. 16 मार्च, 2023 को इसके गेट दोबारा से बंद कर दिए जाएंगे.

आपको बताते चले अमृत उद्यान सुबह 10 बजे खुलेगा और शाम 4 बजे बंद कर दिया जाएगा. अगर आप ऐसे में अगर आप भी अमृत उद्यान घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बताते चलें इस स्थिति में आप आसानी से अपनी ऑनलाइन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं.
ऑनलाइन टिकट को बुक करने की प्रक्रिया काफी आसान है. इसमें आपको किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना होगा. लेकिन एक जरूरी सूचना अपना पहचान पत्र लेकर जाना ना भूले.
भारत की राजधानी नई दिल्ली delhi में राष्ट्रपति भवन के पीछे के भाग में स्थित अमृत उद्यान अपने किस्म का अकेला ऐसा उद्यान है, जहां विश्वभर के रंग-बिरंगे फूलों की छटा देखने को मिलती है. यहां विविध प्रकार के फूलों और फलों के पेड़ों का संग्रह है. इस उद्यान को देखने वालों की संख्या प्रतिवर्ष बढ़ती जा रही है, अमृत उद्यान में अनेक प्रकार के फूल देखे जा सकते हैं. जिसमें गुलाब, गेंदा, स्वीट विलियम आदि शामिल हैं. इस बाग में फूलों के साथ-साथ जड़ी-बूटियां और औषधियां भी उगाई जाती हैं. इनके लिये एक अलग भाग बना हुआ है, जिसे औषधि उद्यान कहते हैं.

happiness india news
written by – RASHIKA
Article Tags:
#happinessindia · #india · amartudyan · delhi · happiness · rashtpatibhavan mugal garden