महान क्रांतिकारी भगत सिंह ,राजगुरु ,सुखदेव की शहादत को शत-शत नमन।
भारत मां के वीर सपूतों को दिल से श्रद्धांजलि।
देश के नौजवान वह युवा पीढ़ी के लिए यह आदर्श है और देश के लिए एक वरदान कहे तो गलत नहीं होगा ,
देश को आजाद करने के लिए इनका योगदान प्रमुख है ।
अपने देश को आजाद करवाने के लिए हंसते हंसते अपने प्राण न्यौछावर करना ,सच्ची देश भक्ति व प्रेम का प्रतीक है।
इन्होने ताउम्र देश की आजादी के लिए संघर्ष किया और अंग्रेजो से जमकर लड़ाई लड़ी व् उनका विरोध किया ,
इन महान वीर सपूतो ने बहुत ही कम उम्र में अपनी जान माँ भारती के चरणों में न्योछावर कर दी –
भगत सिंह का जन्म 28/9/1907 को हुआ था ।
सुखदेव का जन्म 15/5/1907को हुआ।
राजगुरु का जन्म 24/8/1908 को हुआ
23/3/1931को इन क्रांतिकारियों को अंग्रेजो द्वारा फांसी दी गई , उसके बाद से ही इनकी याद में शहीदी दिवस मनाया जाता है।
जय हिन्द
।स्वस्थ रहे ।
।।भारत माता की जय।।