सिद्धिविनायक मंदिर temple – ganesh
मुंबई को सपनों की नागरी कहा जाता हैं, हर कोई अपने जीवन में एक ना एक बार मुंबई जरूर जाना चाहता हैं, और अगर आप मुंबई गए है तो सिद्धिविनायक जरूर जायें सिद्धिविनायक मन्दिर मुम्बई स्थित एक प्रसिद्ध गणेशमन्दिर है. सिद्घिविनायक, गणेश जी का सबसे लोकप्रिय रूप माना जाता हैं, आपको बताते चलें गणेश जी जिन प्रतिमाओं की सूड़ दाईं तरह मुड़ी होती है, वे सिद्घपीठ से जुड़ी होती हैं और उनके मंदिर सिद्घिविनायक मंदिर कहलाते हैं.
यदि आप भी सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणपति का दर्शन प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं तो यहां आने से पहले इस मंदिर से जुड़ी कुछ मान्यताएं और रोचक बातें जान लें. भक्ति का केंद्र माने जाने वाले प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर के बारे में कुछ अनोखी बातें जान लीजिए.
कहते हैं कि सिद्धि विनायक की महिमा अपरंपार है, वे भक्तों की मनोकामना को तुरन्त पूरा करते हैं. मान्यता है कि ऐसे गणपति बहुत ही जल्दी प्रसन्न होते हैं और उतनी ही जल्दी कुपित भी होते हैं. भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी गणपति बप्पा के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. गणपति बप्पा के दर्शन के लिए यहां भारी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु और सैलानी आते हैं.
यदि आप भी सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणपति का दर्शन प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं तो यहां आने से पहले इस मंदिर से जुड़ी कुछ मान्यताएं और रोचक बातें जान लें. भक्ति का केंद्र माने जाने वाले प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर के बारे में कुछ अनोखी बातें जान लीजिए, गणपति बप्पा के सिद्धिविनायक मंदिर का निर्माण 19 नवंबर 1801 को एक लक्ष्मण विथु पाटिल नाम के एक स्थानीय ठेकेदार द्वारा किया गया था. बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि इस मंदिर के निर्माण में लगने वाली धनराशि एक कृषक महिला ने दी थी, कहा जाता है कि उस महिला के कोई संतान नहीं थी, उस महिला ने बप्पा के मंदिर के निर्माण के लिए मदद करने की इच्छा जताई थी. वह चाहती थी कि मंदिर में आकर भगवान के आर्शीवाद पाकर कोई महिला बांझ न रहे, सबको संतान प्राप्ति हो.
गणेश उत्सव के दौरान बॉलीवुड और बिजनेस जगत के कई जानी-मानी हस्तियां भी इस मंदिर में गणेश जी के दर्शन करने के लिए पहुंचती हैं.
happinesss india news