banner
Sep 6, 2020
904 Views

सोने की शुद्धता की पहचान अब इस तरह करें, धोखे से हमेशा के लिए मिलेगा छुटकारा

Written by
banner

सोने की शुद्धता की पहचान अब इस तरह करें, धोखे से हमेशा के लिए मिलेगा छुटकारा

. देश में त्योहारों का मौसम (Festive Season) शुरू हो गया है. कोरोना महामारी (Coronavirus Epidemic) के दौरान ज्यादातर लोग बाजार और भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से बचना चाह रहे हैं. ऐसे में ग्राहक ऑनलाइन खरीददारी (Online Shopping) को ही प्राथमिकता के तौर पर देख रहे हैं. ऑनलाइन खरीददारी में ग्राहकों को यह भी जानकारी होनी चाहिए कि जो सामान वह खरीद रहे हैं वह नकली तो नहीं है. ग्राहक सामान की प्रामणिकता कैसे जांचें? बता दें कि पिछले दिनों ही भारत सरकार ने सोने के आभूषण खरीदने वाले उपभोक्ताओं के लिए एक ऐप लॉन्च किया था. ग्राहक इस ऐप के जरिए सोने की शुद्धता (Gold Purity) का पता घर बैठे आसानी से लगा सकते हैं.

ग्राहक अब बीआईएस ऐप के जरिए सामान की सत्यता की जांच कर सकेंगे. सामान से जुड़ी कोई भी शिकायत, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क की सत्यता की जांच अब बीआईएस ऐप (BIS App) के जरिए हो सकेगा. केंद्रीय मंत्र रामविलास पासवान ने पिछले महीने ही बीआईएस केयर ऐप लांच किया था. इस ऐप में अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इसकी शिकायत भी तुरंत कर सकता है. इस ऐप के जरिए तुरंत ही ग्राहक को शिकायत दर्ज करने की जानकारी मिल जाएगी.

बता दें कि बीआईएस मानकों को लागू करने के साथ-साथ सत्यता की प्रामणिकता की जांच भी करता है. बीआईएस ने लगभग 37,000 मानक जारी किए हैं, जिनमें गुणता नियंत्रण आदेशों के जारी होने कारण लाइसेंसों की संख्या में तेजी से उछाल आने की संभावना है.

banner

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *